दुर्ग

पुलिस अधीक्षक ने निलंबित आरक्षक को किया बर्खास्त
27-Dec-2025 4:25 PM
पुलिस अधीक्षक ने निलंबित आरक्षक को किया बर्खास्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 27 दिसंबर। पुरानी भिलाई थाना में पदस्थ निलंबित आरक्षक अरविंद कुमार मेन्ढे को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बर्खास्त कर दिया है। आरक्षक ने पिछले दिनों क्षेत्र की एक महिला पर सेक्स के लिए दबाव बनाया था। महिला की शिकायत पर जांच हुई और उसके बाद आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के बाद से ही आरक्षक फरार बताया जा रहा है। इस बीच एसएसपी अग्रवाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित आरक्षक अरविंद को बर्खास्त कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की एक महिला जेल में बंद अपने बेटे को छुड़ाने में मदद के लिए आरक्षक अरविन्द कुमार मेन्ढे के संपर्क में आई थी। आरक्षक ने महिला को भरोसा दिलाया था कि वह उसके बेटे को जेल से छुड़ाने मे मदद करेगा। इसके एवज में आरक्षक ने महिला से सेक्स करने की डिमांड रखी। 18 नवंबर 2025 को आरक्षक अरविन्द कुमार मेन्ढे ने प्रार्थिया को शाम 7 बजकर 5 मिनट से 7 बजकर 56 मिनट के बीच तीन बार अपने मोबाइल फोन से कॉल किया और चरोदा बस स्टैंड के पास बुलाया। यहां से अरविन्द ने पीडि़ता को अपने वाहन में बैठा कर रेलवे स्कूल के पास फाटक पार कर सूनसान जगह पर ले गया और उसके साथ अनैतिक कृत्य किया।

इस मामले मे पीडि़ता की शिकायत के बाद आरक्षक अरविन्द कुमार मेन्ढे के खिलाफ अपराध कायम कर निलंबित कर दिया गया। जांच के बाद निलंबित आरक्षक अरविन्द कुमार मेन्ढे का आचरण पुलिस रेगुलेशन के पैरा 64 सेवा की सामान्य शर्तें व सिविल सेवा (आचरण) 1965 नियम के विपरित पाया गया। इसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 के खंड (2) के उपखंड ख के अधीन प्रदत्त शक्तियों के आधार अरविन्द कुमार मेन्ढे को निलंबन से बहाल करते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया है।


अन्य पोस्ट