दुर्ग

स्कूटी की चोरी
09-Jul-2025 6:23 PM
स्कूटी की चोरी

दुर्ग, 9 जुलाई। घर के सामने खड़ी स्कूटी की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी तेजविंदर सिंह भाटिया न्यू दीपक नगर निवासी है। उसकी मालवीय नगर चौक में सिंग इंटरप्राइजेज नाम से डेली नीड्स की दुकान है।5 जुलाई की शाम को उसने अपनी हीरो मिस्ट्रो स्कूटी सी जी 07 ए डब्लु 4695 को शाम के समय घर के सामने खड़ी कर दिया था।


अन्य पोस्ट