दुर्ग

ओपन स्कूल के तहत 10वीं-12वीं की परीक्षाएं केंद्रीय जेल में भी होगी
23-Mar-2025 4:04 PM
ओपन स्कूल के तहत 10वीं-12वीं की परीक्षाएं केंद्रीय जेल में भी होगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 23 मार्च।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के तहत 10वीं-12वीं की परीक्षाएं केंद्रीय जेल में भी होगी। केंद्रीय जेल स्थित परीक्षा केंद्र में कुल 35 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें दसवीं के 16 तथा बारहवीं के 19 परीक्षार्थी पंजीकृत है। परीक्षा 26 मार्च से शुरू होगी, जो 21 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा के लिए जिले में कुल 10 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में दसवीं के 1799 तथा बारहवीं के 2030 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस तरह राज्य ओपन स्कूल परीक्षा में कुल 3829 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। आवश्यक होने पर परीक्षा की तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकता है। एक ओर जहां छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 10वीं-12वीं परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 26 मार्च से शुरू हो रहा है। वहीं इसी तिथि में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल 10वीं-12वीं की परीक्षा शुरू हो रही है। इसके लिए जिले के 16 स्कूलों में अध्ययन केंद्र बनाया गया, लेकिन परीक्षा केंद्र 10 ही है। परीक्षा केंद्रों में शासकीय उमावि तितुरडीह, शासकीय बालक उमावि धमधा, शासकीय कन्या उमावि पाटन, जेआरडी दुर्ग, सेजस बालाजी नगर, शासकीय उमावि मर्रा, शासकीय उमावि हॉस्पिटल सेक्टर 9, शासकीय कन्या उमावि भिलाई 3, शासकीय कन्या उमावि रानीतराई तथा केंद्रीय जेल दुर्ग शामिल है।

 

प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थी संबंधित परीक्षा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। केंद्राध्यक्षों को निर्देश है कि हर हाल में 21 अप्रैल तक प्राइवेट परीक्षा संपादित किया जाना है। इसकी सूचना संबंधित परीक्षार्थी को देना है। परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा की तिथि व समय की जानकारी अपने केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं। 26 मार्च हिंदी ,28 मार्च जीव विज्ञान, 29 मार्च राजनीति, 2 अप्रैल भौतिकी, 4 अप्रैल गृह विज्ञान, 7 अप्रैल रसायन ,9 अप्रैल अंग्रेजी, 11 अप्रैल लेखांकन, 12 अप्रैल गणित, 16 अप्रैल इतिहास, 17 अप्रैल वाणिज्य, 19 अप्रैल भूगोल तथा 21 अप्रैल अर्थशास्त्र। 27 मार्च हिंदी, 29 मार्च उर्दू,1 अप्रैल विज्ञान,3 अप्रैल अंग्रेजी, 5 अप्रैल गृह विज्ञान, 8 अप्रैल सामाजिक विज्ञान, 11 अप्रैल गणित, 12 अप्रैल व्यवसाय अध्ययन, 15 अप्रैल अर्थशास्त्र ,16 अप्रैल मराठी तथा 17 अप्रैल संस्कृत।
 


अन्य पोस्ट