दुर्ग

अपहरण-रेप: 9 साल बाद आरोपी सहयोगी महिला गिरफ्तार
19-Mar-2025 3:46 PM
अपहरण-रेप: 9 साल बाद आरोपी सहयोगी महिला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग। नौ साल पुराने अपहरण, बलात्कार के मामले में सहयोगी आरोपिया को गिरफ्तार करने में मोहन नगर पुलिस को सफलता मिली है। आरोपिया द्वारा अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपियों द्वारा वर्ष 2016 में नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण किया गया था और उसका शारीरिक शोषण किया गया था। गिरफ्तार आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में टीम लगी हुई है।

13 फरवरी 2016 को प्रार्थिया ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग लडक़ी परीक्षा दिलाने स्कूल गई हुई थी जो वापस नहीं आई है। उसने अपने आसपास के रिश्तेदारों में पता तलाश किया परंतु जब वह नहीं मिली तब थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थिया ने आशंका जताई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसला कर ले गया है। विवेचना के दौरान पीडि़त नाबालिग बालिका को 26 दिसंबर 2016 को बरामद किया गया था।

बालिका ने कथन में बताया था कि आरोपिया दीक्षा ठाकुर ने उसके परिचित के दो लडक़े आरोपी हनी वर्मा एवं अनिल राय निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश से घटना दिनांक को उसके स्कूल के पास आकर भिलाई तथा घूम कर आते हैं बोलकर जबरदस्ती रायपुर लेकर गए थे। रायपुर से नागपुर होते हुए मथुरा लेकर गए जहां किराए के मकान में आरोपी हनी वर्मा द्वारा पीडि़ता से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया गया था। प्रकरण में आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी।

18 मार्च 2025 को पुलिस ने आरोपिया दीक्षा ठाकुर पति रमेश नेताम 26 वर्ष निवासी मिलन चौक तितुरडीह वार्ड नंबर 19 दुर्ग वर्तमान पता पेन्ड्री प्राथमिक शाला स्कूल के सामने थाना लालबाग जिला राजनांदगांव को पकड़ा। आरोपिया ने घटना के संबंध में अपना जुर्म स्वीकार किया है।


अन्य पोस्ट