दुर्ग
स्वच्छ भारत के मुहिम पर डुमरडीह युवा सरपंच
18-Mar-2025 7:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
उतई, 18 मार्च। ग्राम पंचायत डूमरडीह के युवा सरपंच धर्मेंद्र बंजारे एक्शन मोड पर,बस स्टैंड डूमरडीह उतई में चलाया सफाई अभियान,बहुत दिनों से इस क्षेत्र में गंदगी का आलम था जिसे देखते हुए साफ सफाई कराया जा रहा है। सरपंच बंजारे का कहना है कि पहले हम ग्राम की गंदगी को साफ करे उसके बाद लोगो को साफ सफाई के प्रति जागरूक करे।हमारा मिशन स्वच्छ भारत,स्वच्छ डूमरडीह।बस स्टैंड डूमरडीह उतई में बहुत जल्दी लोगो को सार्वजनिक शौचालय,पीने के लिए पानी टंकी की व्यवस्था की जाएगी जो बहुत ही जरूरी है।साफ सफाई के दौरान सरपंच धर्मेंद्र बंजारे उपसरपंच कोमल बंजारे नवल किशोर सिंह एवं पंच गण सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे