दुर्ग

उतई, 18 मार्च। संकुल समन्वयक और संकुल खोपली के समस्त शिक्षकों के द्वारा संकुल केंद्र खोपली के स्कूलों को स्मार्ट क्लास से जोडऩे व शासन के नई नीतियों के संचालन के लिए सभी प्राथमिक व माध्यमिक शाला को कंप्यूटरीकृत करने के उद्देश्य से शासकीय प्राथमिक शाला काशीडीह (खोपली),प्राथमिक शाला घासीदास नगर घुघसीडीह, को कंप्यूटर व प्रिंटर प्रदाय किया गया साथ ही साथ बच्चों की शिक्षा को आकर्षक व मनोरंजक बनाने के लिए शिक्षाप्रद प्रिंट रिच वातावरण का निर्माण कराया गया।
प्राचार्य वीणा दुबे के दिशा निर्देश अनुसार व संकुल समन्वयक इंद्रेश कुमार बंजारे साथ ही नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव श्री गिरीश साहु की नई सोच के अनुसार संकुल के सभी स्कूलों के विभिन्न कार्यों के लिए कंप्यूटर के उपयोग बच्चे व शिक्षक कैसे करे इसके लिए संकुल के सभी स्कूलों को कंप्यूटर प्रदाय करने के लिए पहल की गई। सभी शिक्षको ने संकुल के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी व भविष्य में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर संकुल केंद्र खोपली के प्रभारी प्राचार्य मति वीणा दुबे ,संकुल समन्वयक इंद्रेश कुमार बंजारे, प्रधान पाठक वीरेंद्र मरई , संध्या नायक,कुमार साहू, राजेश बंजारे,शिक्षक साथी के रूप में गोवर्धन प्रसाद चंद्रवंशी, अश्वनी यादव, कमोद ध्रुव, लोकेश साहु, विजयलक्ष्मी चंद्राकर सहित नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव गिरीश साहु उपस्थित थे।