दुर्ग

होली मिलन पर संदेश : टीका लगाकर गमी परिवार को सामाजिक खुशियों में शामिल होने का आग्रह
18-Mar-2025 3:49 PM
होली मिलन पर संदेश : टीका लगाकर गमी परिवार को सामाजिक खुशियों में शामिल होने का आग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 18 मार्च । श्री राम सिंधी पंचायत वैशाली नगर द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस सामाजिक मिलन कार्यक्रम में जहां रंग गुलाल लगाकर आपसी होली मिलन किया गया वहीं एक बहुत अच्छी परंपरा को जीवित रखा और आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा संदेश दिया।

होली के पूर्व समाज मे जितने भी लोग इस नश्वर शरीर को त्याग कर ब्रह्मलीन हो जाते हैं, उन परिवार में होली पर्व व अन्य खुशी के त्योहार नहीं मनाए जाते । ऐसे गमी वाले परिवार को एक स्थान  पर झूलेलाल धाम वैशाली नगर में एकत्र किया गया और उन परिवार वालों को समाज के प्रमुख गुलाल का टीका लगाकर उन्हें होली पर्व में शामिल होने का निमंत्रण देते हंै।

समाज के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा टीका लगाने के बाद   सभी परिवार वाले  होली पर्व में शामिल हो जाते हैं और रंग गुलाल लगाकर समाज के साथ शामिल हो जाते है।

इस परंपरा से गमी परिवार वाले दुख और अवसाद से बाहर निकलकर खुशियों में शरीक होकर अपने आप को समाज की धारा से जुड़ जाते हैं।

समर्पण संस्था के सहयोग से यह कार्यक्रम झूलेलाल धाम वैशाली नगर में सम्पन्न हुआ।तत्पश्चात  समाज के सभी सदस्यों के लिए सिंधु भवन में रंग गुलाल व स्वल्पाहार का आयोजन किया गया जहाँ सभी ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की।

श्रीराम सिंधी पंचायत के अध्यक्ष भीमसेन सेतपाल, दयाराम बत्रा,घनश्याम बक्तानि, दिलीप पावानी,जय गेहानी,शंकर सचदेव उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट