दुर्ग

मारपीट, युवक जख्मी
16-Mar-2025 4:45 PM
मारपीट, युवक जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 मार्च।
मामूली विवाद के बाद आरोपी ने युवक के साथ जमकर मारपीट की। इससे युवक को चोटे आई और उसे अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3 (5), 351 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। 

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी गोविंद कुमार साहू कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता है। उसका छोटा भाई ढालेश्वर साहू जो कि वृंदा नगर चौक बोरसी हाट बाजार में गुपचुप चाट का दुकान लगाता है। 12 मार्च की रात 9.30 बजे उसका भाई ढालेश्वर साहू अपनी दुकान में था। उसी समय आरोपी विजय देवार किसी के साथ विवाद कर रहा था। 

इस पर ढालेश्वर साहू ने उसे समझाने की कोशिश की, तब आरोपी विजय देवार ने कहा कि तुम कौन होते हो बीच में बोलने वाले कह कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद ढालेश्वर साहू के साथ मारपीट करते हुए पेट में चोट पहुंचाया। घायल ढालेश्वर साहू को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।


अन्य पोस्ट