दुर्ग

आयुष्मान पंजीयन शीघ्र पूरा करने निर्देश
13-Mar-2025 3:32 PM
आयुष्मान पंजीयन शीघ्र पूरा करने निर्देश

भिलाई नगर, 13 मार्च। निगम भिलाई चरौदा कार्यालय में मंगलवार को आयुष्मान पंजीयन कार्य पर बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में निगम कमिश्नर डी एस राजपूत द्वारा कार्य से संलग्न कर्मचारियों से एक एक वार्ड में अब तक किये गये आयुष्मान पंजीयन 70  वर्ष से अधिक के नागरिकों  एवं नये राशन कार्ड से बनाये गये की जानकारी प्राप्त की गई। गौरतलब है कि भिलाई-चरोदा निगम को प्राप्त लक्ष्य 96726 के विरूद्ध 81909 आयुष्मान पंजीयन किया जा चुका है।जबकि वर्तमान में 15600 लोगों का पंजीयन नये सिरे से किया जाना शेष है। बड़ी हुयी संख्या में नये राशन कार्ड धारक भी शामिल है। इसके अलावा 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ट जनों के भी आयुष्मान पंजीयन का टारगेट 30 फीसदी तक पूरा कर लिया गया है। निगम कमिश्नर राजपूत ने कहा कि भारत सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक ये आयुष्मान भारत योजना है। 

जिसमें पंजीयन करा चुके लोगो को 5 लाख तक का चिकित्सा सुरक्षा चक्र का लाभ प्राप्त हो रहा है। चिकित्सा सुविधा का जो लाभ आयुष्मान भारत योजना में मिलता है, उसके विषय में हम सभी को बडी ही गंभीरता से विचार करने और कार्य करने की जरूरत है। क्योंकि पैसो की कमी के कारण समय पर इलाज नही होने से  बीमार व्यक्ति और उनके परिजनों की स्थिति अत्यधिक पीड़ा दायक होती है।

इस कारण आयुष्मान पंजीयन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी पात्र लोगों का पंजीयन करे। निगम आयुक्त ने भिलाई-चरौदा निगम क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हमारी टीम फील्ड में घर घर जाकर आयुष्मान पंंजीयन कार्य कर रही है, जिसमें आप लोग से पूर्ण सहयोग अपेक्षित है।

बैठक के दौरान निगम के अधिकारी अश्वनी चंद्राकर, विकास चन्द्र त्रिपाठी, डिकेश कुमार वर्मा, चुम्मन साहू, पुरानिक साहू, दुष्यंत साहू, गौरव वर्मा, कविता यादव, चंचला नायक, ममता बंछोर, अनिता ठाकुर, आनंद पटेल उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट