दुर्ग

दुकान में चोरी, दो गिरफ्तार
13-Mar-2025 2:09 PM
दुकान में चोरी, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 13 मार्च। स्टेशन रोड पर लगे मुंबई सेल कपड़ों की दुकान के टीन के दरवाजे को हटाकर अज्ञात आरोपियों ने कपड़े, मोबाइल एवं रकम की चोरी कर ली थी।

प्रार्थी की शिकायत के बाद मोहन नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों कनक साहू निवासी बांस पारा वार्ड 28 तथा गोविंद यादव निवासी गेंदीडबरी वार्ड 13 दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मोहन नगर थाना प्रभारी शिवकुमार चंद्रा ने बताया कि प्रार्थी बबला इमरान वार्ड 41 केलाबाड़ी निवासी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले 1 साल से उसने स्वरूप टॉकीज स्टेशन रोड के बाजू में श्री बाफना के खाली प्लॉट को 25000 रुपए मासिक किराए पर लिया था और चारों तरफ से घेर कर मुंबई सेल के नाम से कपड़ों की दुकान का व्यवसाय कर रहा था। दुकान के अंदर उसकी दुकान में काम करने वाले लडक़े जिनका घर बाहर है वह वहीं पर रहते हैं। हमेशा की तरह 10 मार्च को रात 10 बजे प्रार्थी  घर चला गया था।

 रात लगभग 2 बजे दुकान में काम करने वाले लडक़े अंकुर ने फोन करके बताया कि उसकी दुकान में चोर घुसे थे और चोरी करके भागे हैं। प्रार्थी ने दुकान में पहुंच कर देखा तो गले में रखा 6000 रुपए गायब था। काम करने वाले विपिन द्वारा उपयोग किया जाने वाला मोबाइल एवं बेचने के लिए रखे लोअर, टीशर्ट आदि गायब थे।


अन्य पोस्ट