दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,11 मार्च। नगर निगम का बजट वर्ष 2025-26 पर चर्चा के लिए सोमवार को नगर निगम मुख्यालय महापौर अलका बाघमार द्वारा आयुक्त सुमित अग्रवाल,सभापति श्याम शर्मा के मौजूदगी में जनप्रतिनिधयों सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली गई।इसमें नगर की सफाई और विकास कार्य सहित अन्य मुद्दों पर पार्षदो ने विचार व्यक्त किये।
महापौर की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय महापौर कक्ष में शाम को बैठक आहुति गई। इस बार के बजट में नगर की सफाई व्यवस्था और सडक़ निर्माण, सहित शहर नागरिको के लिए अच्छा सा कोई सौगात हेतु कार्य, सडक़ मरम्मत आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक में पार्षद मनीष साहू,गोविंद्र देवांगन, निलेश अग्रवाल, शिवनायक सहित कार्यपालन अभियंता आरके जैन, भवन अधिकारी गिरीश दीवान, सहायक अभियंता व बाजार अधिकारी संजय ठाकुर,राजेन्द्र ढाबाले,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, सुरेश केवलानी, विनोद मांझी, करण यादव, पंकज साहू, प्रेरणा दुबे,सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
बैठक में महापौर कहा गर्मी का मौसम आ गया है वार्ड क्षेत्र के अंतर्गत शहर वासियों को पानी की समस्या से न सामना न करना पड़े बचे हुए जगहों पर पाइप लाइन का विस्तार जल्द करवाये। साफ सफाई व्यवस्थाओं पर उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि वे बिना सूचना दिए कभी किसी वार्डो में जाकर औचक निरीक्षण कर सकती है। सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहें। वार्ड के संबंधित इंजीनियर नये पार्षदो के साथ निरीक्षण कर वार्ड में जहाँ पर भी नाली सडक़, संधारण जैसे आदि कार्यो उसका एस्टीमेट बनाये ताकि बजट में रखा जा सके। महापौर ने राजस्व वसूली को लेकर कहा कि राजस्व वसूली और भी अधिक बढ़ाये। बड़े बकाया दारों से भी शख्ती से वसूल करें। विकास कार्यो को लेकर महापौर ने इंजीनियर फील्ड में रहकर कार्य करवाये, ठेकेदार द्वारा समय सीमा के भीतर कार्यो को पूरा नही करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करें।