दुर्ग

बिहार में मिली छत्तीसगढ़ की 41 लड़कियों में से तीन दुर्ग की
10-Mar-2025 3:21 PM
बिहार में मिली छत्तीसगढ़ की 41 लड़कियों में से  तीन दुर्ग की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 10 मार्च। बिहार सासाराम के रोहतास इलाके में मिली छत्तीसगढ़ की 41 लड़कियों में से तीन किशोरी दुर्ग जिले की निकली है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अंजोरा पुलिस टीम बिहार के लिए निकली है।

गुरुवार को बिहार पुलिस ने छापेमारी कर 44 लड़कियों और 3 लडक़ों को रेस्क्यू किया,इसमें 41 नाबालिग छत्तीसगढ़ के दुर्ग, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर समेत अन्य जिलों की हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम रोहतास भेजी गई है, जो सभी लड़कियों को सुरक्षित वापस लाने के लिए निकल गई है। उन्हें 50-50 हजार रुपए में बिहार ले जाकर बेच दिया गया था। नाबालिगों को आर्केस्ट्रा में काम और हर महीने मोटी रकम देने का झांसा दिया गया। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से नाबालिगों के परिजन ने भी विरोध नहीं किया और न ही इसकी शिकायत की। ृइस मामले को गंभीरता को देखते हुए दुर्ग जिले की तीन नाबालिग किशोरियों की बरामदगी के लिए पुलिस, प्रशासन, श्रम विभाग और महिला बाल विकास की एक टीम शनिवार को बिहार रवाना हो गई है। उसे दुर्ग लाने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।


अन्य पोस्ट