दुर्ग

नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष मीना वर्मा ने संभाला पदभार
08-Mar-2025 2:44 PM
नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष मीना वर्मा  ने संभाला पदभार

प्रवेश के पूर्व पालिका की सीढिय़ों एवं कक्षद्वार पर मत्था टेक कर की प्रार्थना

कुम्हारी, 8 मार्च। नवनिर्वाचित कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष मीना वर्मा ने गुरुवार को नगरपालिका में अपना पदभार सम्हाला। इसके पूर्व सुबह 11.30 बजे पालिका पहुंचते ही मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर ने श्रीमती वर्मा का स्वागत किया।

पालिका परिसर में अध्यक्ष ने सर्वप्रथम तुलसी का पौधा लगाया, साथ ही दो अन्य पौधे भी लगाए। पालिका में प्रवेश के पूर्व उन्होंने पालिका की सीढ़ी पर मत्था टेका और प्रार्थना कर अंदर प्रवेश किया।

कक्ष में प्रवेश के पूर्व भी उन्होंने कक्षद्वार को प्रणाम किया, पश्चात उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं पार्षदों से विस्तृत चर्चा की, इसके बाद स्थानीय प्रेस क्लब के पत्रकारों के साथ बातचीत कर उनका आभार व्यक्त किया एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। 

उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए नगर के  विकास के लिए सबके मार्गदर्शन, सहयोग एवं प्रयास से जनहित के कार्यों को पूरा करने की बात कही। 
इस मौके पर पालिका के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाई देते हुए परिचयात्मक भेंट किया। इस दौरान भाजपा पार्षद उमाकांत साहू, पंकज वर्मा, प्रणव श्रीवास्तव, सुजीत यादव, गोविंद बघेल, दीपक बैस, अमित नंदेश्वर, सुरज यादव, पूर्व पार्षद रागिनी निषाद,  साधना स्वर्णकार, महिला मोर्चा की सुनीता कुर्रे, तृप्ति चंद्राकर, जूही चंद्राकर, जुली सिंह सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं पत्रकारगण आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट