दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 मार्च। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिसेगांव में कोसरिया यादव समाज द्वारा आयोजित सामाजिक वार्षिक सम्मेलन और गीता पूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर हुआ। भगवान श्री कृष्ण एवं श्रीमद्भागवत गीता का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।
श्री चंद्राकर ने कहा आज हम गीता पूजा एवं कोसरिया यादव समाज के वार्षिक सम्मेलन कार्यक्रम के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह कार्यक्रम हमें भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों को समझने और उनका पालन करने का अवसर प्रदान करता है। श्रीमद्भगवद्गीता हमारे जीवन को सही दिशा में ले जाने का एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शक है। इसमें भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जीवन के मूल्यों और कर्तव्यों के बारे में उपदेश दिया है। गीता हमें कर्म की महत्ता को समझाती है।
श्री चंद्राकर ने आगे कहा यादव समाज स्वाभिमानी समाज है। समाज ने अपनी संस्कृति और विरासत को संभाल कर रखा है। उन्होंने समाज के सभी क्षेत्रों में यादव समाज को आगे बढक़र कार्य करने प्रेरित किये। इस दौरान रामेश्वर रावत, बरातु राम यादव, सरपंच चंदखुरी सुरेश कुमार राउत, भोजराम यादव, संतराम यादव और समस्त कोसरिया यादव समाज गंगा के लोग उपस्थित रहे।