दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 7 मार्च। रामनाथ वर्मा, माधव प्रसाद वर्मा, रेखराम वर्मा एवं निवृत्तमान जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के पिता ग्राम झाड़मोखली तहसील पाटन निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक स्वर्गीय भुवन लाल वर्मा (84 वर्षीय) के निधन के पश्चात उनका देहदान कर समाज को बड़ा सकारात्मक सन्देश दिया।
नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य प्रमोद वाघ ने जानकारी दी कि स्व. भुवन लाल वर्मा पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे एवं लगभग दो वर्ष पूर्व उन्होंने अपने देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन को सौंपी थी। निधन के पश्चात वर्मा परिवार ने अपने परिवार के मुखिया की इच्छा का सम्मान किया व उनका पार्थिव शरीर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के रिसर्च हेतु श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को दान किया।
जितेन्द्र वर्मा ने कहा उनके बाबूजी ने जीवन भर लोगों की सेवा की, उनके सत्कर्म व संस्कार ही थे कि हमने उनकी इच्छा के अनुरूप उनका देहदान कर समाज को यह सन्देश दिया कि व्यक्ति जीते हुए तो समाज की सेवा करता ही है और इस दुनिया से जाने के बाद भी समाज का कल्याण कर सकता है। नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत भाटिया ने कहा वर्मा परिवार जिले व प्रदेश में सामाजिक, राजनैतिक क्षेत्र में प्रतिष्ठित परिवार है अत: भुवन लाल वर्मा के देहदान से समाज के सभी वर्गों में देहदान हेतु जागरूकता बढ़ेगी एवं संस्था के अभियान को गति मिलेगी। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज की अंजलि वंजारा के निर्देश पर संदीप रिसबुड, दयाराम महिलांग एवं दीपक सोनी ने देहदान की प्रक्रिया सम्पन्न की।