दुर्ग

शेख अज़ीमुल्ला का निधन
06-Mar-2025 3:45 PM
शेख अज़ीमुल्ला का निधन

भिलाई नगर, 6 मार्च। गांधी नगर भिलाई-तीन निवासी शेख अज़ीमुल्ला (65) का बुधवार को इंतकाल हो गया। उन्हें शाम को असर की नमाज के बाद गांधी नगर कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। वे अपने पीछे दो बेटो शेख शफीउल्ला और शेख समीउल्ला सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।


अन्य पोस्ट