दुर्ग

आवारा कुत्तों को पकडऩे चलाया अभियान
06-Mar-2025 3:43 PM
आवारा कुत्तों को पकडऩे चलाया अभियान

भिलाई नगर, 6 मार्च।  निगम भिलाई क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकडऩे का काम शुरू हो गया है। अभी खुर्सीपार  के वार्ड क्रमांक 42 से शुरू किया गया है। आगे भी चलेगा । जो नागरिक अपने घरों में कुत्ता पाल रखे हैं, वह अपने कुत्तों को घर में बांध के रखें। उसके गले में पट्टा लगा दे, ताकि पकडऩे वालों  को पता चल जाए कि कौन कौन सा कुत्ता घर का है। कौन सा कुत्ता स्ट्रीट डॉग है।  धीरे-धीरे कुत्तों को पकड़ कर बधियाकरण किया जाएगा।


अन्य पोस्ट