दुर्ग

दुर्ग, 6 मार्च। शादी कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे प्रार्थी की मोटरसाइकिल को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी एवं पीछे बैठे उसके बेटे को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 125 ए, 281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि संजय साहू आर्मी से सेवानिवृत है। 2 मार्च को वह अपने मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स सीजी 07 बी यू 9365 में सवार होकर परिवार के साथ शादी में ग्राम गाड़ाडीह गया हुआ था। शादी कार्यक्रम से वापस घर लौटते समय रात लगभग 10.30 बजे ग्राम फेकारी मोड़ के पास पीछे से आ रही कार क्रमांक सीजी 04 एल जे 2400 के चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे प्रार्थी और उसके लडक़े आदित्य दोनों नीचे गिर गए। दोनों को ही चोटे आई थी। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बिजली तार काटने से मना करने पर मारपीट
दुर्ग, 6 मार्च। शराब के नशे में घर में घुसकर बिजली का तार काट रहे आरोपी को मना करना भारी पड़ गया। आरोपी ने प्रार्थिया के बेटे के साथ मारपीट की। प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक पीडि़ता रेशमा सिखा वार्ड 57 अटल आवास उरला निवासी है और वह अपने बेटे गौरव सिखा एवं बेटी शिवांगी सिखा के साथ रहती है। उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और वह मजदूरी का काम करती है। 3 मार्च की रात लगभग 10 बजे रेशमा का भाई अरुण मेश्राम शराब के नशे में पीडि़ता के घर आया और बिजली वायर को काटने की कोशिश कर रहा था। जिसे गौरव ने मना किया तो आरोपी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर गौरव से किसी नुकीली वस्तु से मारपीट की। इससे गौरव को चोटे आई।
ओपीडी पर्ची बनाने का लिया शुल्क, शिकायत
दुर्ग, 6 मार्च। जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंची पीडि़ता से ओपीडी की पर्ची बनाने 10 रुपए ले लिए गए, जबकि पर्ची नि:शुल्क बनाई जाती है। पीडि़ता ने इसकी शिकायत जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को की थी। आवेदन देते हुए पीडि़ता वीणा सोनवानी निवासी सडक़ 15 सेक्टर 2 भिलाई ने जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. हेमंत साहू को बताया कि 3 मार्च की सुबह वह ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिए पर्ची बनाने काउंटर पर गई हुई थी। ऑपरेटर आकाश अग्रवाल ने ओपीडी की पर्ची बनाने के एवज में 10 लिए। जब पीडि़ता ने कहा कि ओपीडी पर्ची बनाने का पैसा नहीं लगता है, तब आकाश अग्रवाल ने कहा कि 1 मार्च से 10 रुपए लेना प्रारंभ हो गया है। इस पर पीडि़ता ने सिविल सर्जन से शिकायत की थी। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. हेमंत साहू ने कहा कि पीडि़ता ने शिकायत की है और ऑपरेटर को नोटिस दे दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
नगदी-जेवर की चोरी, अपराध दर्ज
दुर्ग, 6 मार्च। घर के आलमारी से सोने के जेवरात एवं नकदी रकम चोरी होने की शिकायत प्रार्थी ने पद्मनाभपुर थाना में की है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 305 (ए), 331(4) के तहत अपराध कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि एल आई जी 491 पद्मनाभपुर निवासी नरेंद्र झामानी अपनी पत्नी किरण झामानी एवं नातिन देवांशी के साथ रहता है। 20 फरवरी को उसके द्वारा घर के कमरे की लकड़ी के आलमारी के दराज को खोलकर देखने पर पाया कि उसमें रख दो नग सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, सोने की दो कनौती, एक जोड़ी टॉप्स, एक जोड़ी सोने का मंगलसूत्र तथा नगदी रकम 50000 रुपए नहीं थे। नरेंद्र झामानी ने स्वयं 19 फरवरी को 4000 रुपए अपने हाथ से आलमारी में रखे थे उसे दौरान रकम एवं जेवरात सही सलामत थे।
शिकायत में प्रार्थी ने संदेह व्यक्त किया है कि 19 फरवरी को उसकी पत्नी किरण झामानी ने ब्यूटी पार्लर का काम करने के लिए वर्षा हासवानी को बुलाई थी जो 19 फरवरी की दोपहर 12 से 3 बजे तक घर में ही मौजूद थी। अत: वर्षा हासवानी का भी इस मामले में हाथ हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।