दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 5 मार्च। जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में सरपंच पद का शपथ ग्रहण करने के बाद अज्ञात लोगों ने सरपंच के भतीजे की दुकान को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी में लाखों रुपए का किराना, जनरल सामान एवं जड़ी बूटी, दुकान का बड़ा काउंटर आदि जलकर खाक हो गया। प्रार्थी की शिकायत पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 326 जी के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
पुलिस के मुताबिक जेवरा निवासी देव शरण नागवंशी ने चौकी पहुंचकर आग लगने की शिकायत दर्ज कराई है। पाला पारा स्थित दुकान को अज्ञात आरोपियों ने आग लगा दी, जिसमें अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। देवशरण ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान को राजनीतिक षड्यंत्र के चलते आग लगा दी गई है। वह सरपंच पद का चुनाव लडऩे वाला था। इसके बाद वह चुनाव ना लडक़र अपने चाचा धनेश नागवंशी को चुनाव में खड़े कर दिया था और धनेश सरपंच का चुनाव जीत गया था। सोमवार को ही धनेश ने शपथ ग्रहण किया था। इसको लेकर कुछ लोग दुश्मनी रख रहे थे।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि रात लगभग 12:00 के आसपास तीन युवक मुंह पर गमछा बांधकर स्कूटी पर आए थे। उन लोगों ने स्कूटी दुकान से कुछ आगे रोकी थी। इसके बाद उसमें से एक लडक़ा बोतल में पेट्रोल लेकर उतरा और देवशरण की दुकान के आगे उसे छिडक़ दिया। इसके बाद उसने पेट्रोल को दुकान के अंदर भी छिडक़ा। इसके बाद आरोपी ने माचिस लगाकर आग लगा दिया। इस दौरान एक लडक़ा थोड़ी दूर खड़ा था, वहीं एक आरोपी स्कूटी लेकर भागने के लिए तैयार खड़ा हुआ था। आग लगाने के बाद तीनों आरोपी वहां से भाग निकले थे।