दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 4 मार्च । नगर के वार्ड क्रमांक 15 स्थित बैडमिंटन कोर्ट में तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। रविवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच संम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में पुरुष (युगल) में प्रथम भावेश राठौर एवं खिलेश जेठवा रहे वहीं दूसरे स्थान पर पीनाकी भट्टाचार्य एवं सुमीत खोडियार रहे। मेन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भावेश राठौर को मिला।
यह बैडमिंटन प्रतियोगिता विगत 11 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष इस प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मैच काफी रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा जिसमे भावेश राठौर और खिलेश जेठवा को जीत हासिल हुई। उपस्थित अतिथियों ने विजयी खिलाडिय़ों को कप , मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया वहीं शेष सभी प्रतिभागियों को भी मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया। इस प्रतियोगिता के मैच रेफरी निकिता सिंह थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 15 के पार्षद अनुराग गुप्ता, पूर्व पार्षद राजू निषाद, अवधेश शुक्ला एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर उपस्थित थे। अपने उद्बोधन में नवनिर्वाचित पार्षद अनुराग गुप्ता ने विजयी टीम को बधाई देते हुए कहा कि जीत और हार यह तो प्रतियोगिता का हिस्सा है लेकिन जिस तरह से सभी खिलाडिय़ों ने खेल भावना का परिचय दिया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि यहां के बैडमिंटन कोर्ट की कोई भी आवश्यकता हो उसे मैं पूर्ण करने की कोशिश करूंगा। आप सब इसी तरह नगर का नाम रौशन करें मुझे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में यहां से प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलकर आएंगे।
इस प्रतियोगिता में प्रकाश गज्जर, अंकित बघेल, भूपेंद्र पाठक, विवेक राय, अविनाश कुशवाहा, रवि सिंह एवं भूपेंद्र राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई। जार्यक्रम के अंत मे अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। नगर में प्रत्येक वर्ष होने वाले इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं और बच्चों को खेल के प्रति आकर्षित कर एक परिपक्व खिलाड़ी बनाना है इसलिए विगत 11 वर्षों से यह प्रतियोगिता निरंतर आयोजित की जा रही है।