दुर्ग

10 मार्च तक विभागीय परीक्षा बीआईटी के ब्लॉक-सी में
दुर्ग। दुर्ग संभाग के आयुक्त एस.एन. राठौर ने बीआईटी दुर्ग के सी-ब्लॉक में आयोजित विभागीय परीक्षा का निरीक्षण किया। यह परीक्षा 3 से 10 मार्च तक अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आयोजित की गई है। परीक्षा के प्रथम दिवस प्रथम पाली में नव परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। विधि तथा प्रकिया उत्पादन शुल्क आबकारी विभाग के अधिकारियों के लिए पुस्तक सहित आयोजित परीक्षा में 6 अधिकारी शामिल हुए। राजस्व विभाग के अधिकारियों के लिए दाण्डिक विधि तथा प्रकिया की परीक्षा में 2 अधिकारी शामिल हुए। इसी प्रकार पंजीयन विभाग के अधिकारियों के लिए आयोजित पंजीयन विधि तथा प्रकिया की परीक्षा में एक अधिकारी शामिल हुए। संभागायुक्त श्री राठौर ने परीक्षा प्रभारी को सुव्यवस्थित ढ़ंग से विभागीय परीक्षा की गतिविधि संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया।