दुर्ग

पांच दिवसीय उर्स 13 मई से
04-Mar-2025 3:36 PM
पांच दिवसीय उर्स 13 मई से

दुर्ग। सालाना उर्स पाक कमेटी की बैठक प्रकाश देशलहरा अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकाश देशलहरा ने 2024 के उर्स मुबारक के सफलतापूर्वक कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों का शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए आगामी मई 2025 उर्स पाक कार्यक्रम की तारीख की घोषणा की। पांच दिवसीय सालाना उर्स पाक (एकता उत्सव) कार्यक्रम 13, 14, 15, 16, 17 मई को मनाया जाएगा। बैठक में संस्था के पदाधिकारी सदस्यों ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिस पर अध्यक्ष ने घोषणा की कि रमजान उल मुबारक के बाद ईद मिलन कार्यक्रम आयोजन कर सुझावों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में राजू भाटिया, पीयूष देशलहरा, रजा खोखर, हाजी साजिद महिंद्रा हाजी इसराइल बेग शाद, अजय शर्मा, जाकिर अली, हुसैन खोखर, मोहम्मद असलम नाथानी, अफसर कुरैशी, मारूफ आलम, शेख असलम, पासी अली, नसीम फारुकी, हैदर अली, नदीम आजमी, शेख अब्बास, अकबर खान, शेख अतिक़, डॉ अशफ़ाक मिर्जा, मोनुपाल, जाहिद अली, शाहबाज खान, शब्बीर खान, शेख यूनुस, अमजद खान, शेख कासिम, ओवैस अली इत्यादि उपस्थित थे। बैठक का संचालन रऊफ कुरैशी जनरल सेक्रेटरी एवं आभार यूनुस पटेल सचिव द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट