दुर्ग

सुंदर विहार कॉलोनी में मोबाइल टावर,जनदर्शन में शिकायत
04-Mar-2025 3:35 PM
सुंदर विहार कॉलोनी में मोबाइल टावर,जनदर्शन में शिकायत

अपर कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 4 मार्च। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह ने साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने जनदर्शन में पहुंचे सभी लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समुचित समाधान एवं निराकरण करने संबंधित विभागों को शीघ्र कार्यवाही कर आवश्यक पहल करने को कहा। जनदर्शन में अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन कराने, आर्थिक सहायता राशि दिलाने सहित विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आज 53 आवेदन प्राप्त हुए।

     जीवनदीप समिति में कार्यरत कर्मचारियों ने समय पर वेतन दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम में पिछले 10 वर्षो से सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। मानदेय के रूप में तीन हजार रूपए ही प्राप्त होते हैं, जिससे परिवार का पालन पोषण करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। मानदेय भी दो से तीन महिने में एक बार मिलता है। मानदेय में बढ़ोतरी करते हुए समय पर वेतन दिलाने आवेदन सौपा। इस पर अपर कलेक्टर ने सीएमएचओ को नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा।

सुंदर विहार कॉलोनीवासियों ने मोबाइल टॉवर लगाए जाने की शिकायत लेकर जनदर्शन में पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी कॉलोनी में एयरटेल कंपनी द्वारा मोबाइल टावर लगाया जा रहा है, जिसका विरोध पूरी कॉलोनी द्वारा किया गया। परंतु कंपनी द्वारा नये नियम का हवाला देकर घर के बाजू में टावर लगाने का कार्य किया जा रहा है। कॉलोनी में पर्याप्त नेटवर्क होने के बावजूद जबरदस्ती टावर लगाया जा रहा है। टावर लगाकर मोबाइल कंपनी अपना टारगेट पूरा करना चाह रही है। तत्काल इस अनुमति को निरस्त करने आवेदन सौपा। इस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

पचरी पारा दुर्ग निवासी ने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनकी  माता नगर निगम दुर्ग में कार्यरत थी। माता की मृत्यु होने के पश्चात अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान है। माता का देहांत हुए चार-पांच वर्ष हो चुके हैं, किंतु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की अनुकंपा नियुक्त प्राप्त नहीं हुई है। जिसके कारण आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री सिल्ली थॉमस, डिप्टी कलेक्टर उत्तम धु्रव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।     


अन्य पोस्ट