दुर्ग

खादी कपड़ों पर छूट से बुनकर कारीगरों को मिलेगा बढ़ावा-गजेंद्र
03-Oct-2024 3:04 PM
खादी कपड़ों पर छूट से बुनकर कारीगरों को मिलेगा बढ़ावा-गजेंद्र

दुर्ग, 3 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गांधी जयंती पर खादी कपड़ों की खरीद पर 2 अक्टूबर से 31 मार्च तक 25 फीसदी की छूट की घोषणा पर दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव ने सरकार के फैसले का बुनकरों के हित में बड़ा कदम बताया, इससे वे तरक्की और उन्नति को बढ़ावा मिलेगा। घोषणा के बाद विधायक यादव शाम को इंदिरा मार्केट स्थित आंध्रा खादी भंडार पहुंचे और रामविवेक, आरपी सिंह, रामदयाल देवांगन और राहुल सहित 4 लोगों को कपड़े भेंटकर खादी वस्त्र पहनने प्रोत्साहित कर मुख्यमंत्री के घोषणा की जानकारी दी।


अन्य पोस्ट