दुर्ग

ऋण पुस्तिका के लिए 3 साल से पटवारी दफ्तर के चक्कर
02-Oct-2024 3:14 PM
ऋण पुस्तिका के लिए 3 साल से पटवारी दफ्तर के चक्कर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दुर्ग, 2 अक्टूबर। एक भूमि स्वामी ऋण पुस्तिका के लिए पिछले 3 वर्षों से पटवारी कार्यालय का चक्कर काट रहे है उन्होंने पटवारी ऑफिस कुरूद से ऋण पुस्तिका नहीं मिलने शिकायत की है। मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ऋण पुस्तिका दिलाने  मांग की गई है।

शिकायतकर्ता नीलम साहू घासीदास नगर, इण्डस्ट्रीयल स्टेट भिलाई, तहसील व जिला-दुर्ग (छ.ग.) में निवास करती है। उन्होंने वार्ड 16 कुरूद वार्ड, प.ह.नं. 14/19, ख.नं. 490, रकबा 1204 वर्गफीट का पंजीयन  4 जनवरी 2021 को कराया गया था। उक्त भूमि को उन्होंने कोमित कुमार सिन्हा से क्रय किया था। वे पटवारी ऑफिस जाती है तो पटवारी उन्हें उनकी ऋण पुस्तिका प्रदान नहीं कर रहे हैं। वहाँ जाने पर उन्हें यह कहा जाता है कि, पूर्व के पटवारी से पूछो वे कई बार पटवारी ऑफिस गई वहाँ जाने के बाद भी उन्हें कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल रहा है। उनका कहना है कि उनकी ऋण पुस्तिका उन्हें दिलायी जावे, क्योंकि लगभग 3 वर्षों से वे अपने ऋण पुस्तिका के लिए परेशान हो रही है।

यहां यह बताना लाजिमी है जिले में अक्सर ऋण पुस्तिका का टोटा की शिकायत मिलती रहती है ऋण पुस्तिका लेने अनेक लोग महिनों से चक्कर काट रहे हैं फिर भी उन्हें ऋण पुस्तिका नहीं मिल पा रहा है। अधिकारी मांग के अनुरूप ऋण पुस्तिका शासकीय प्रिटिंग प्रेस से नहीं मिलने की बात कहते हैं ऐसे में आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


अन्य पोस्ट