दुर्ग

स्वाइन फ्लू के 2 नए मरीज मिले
02-Oct-2024 3:13 PM
स्वाइन फ्लू के 2 नए मरीज  मिले

दुर्ग, 2 अक्टूबर। जिले में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बना हुआ है। आए दिन स्वाइन फ्लू के मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को न्यू आदर्श नगर दुर्ग तथा खुर्सीपार भिलाई में स्वाइन फ्लू के 2 नए मरीज मिले हैं।

वर्तमान में स्वाइन फ्लू के 5 एक्टिव केस हैं। इनमें से 2 मरीजों का इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है। शेष 3 मरीज एमएमआई रायपुर में भर्ती है। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी तथा सर्विलेंस अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे ने स्वाइन फ्लू को लेकर पहले से ही एडवाइजरी जारी कर चुके हैं। बावजूद इसके दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू के अब तक कुल 44 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 7 मरीजों की मौत हो चुकी है। 32 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं दूसरी ओर डेंगू के भी प्रकरण बढ़ रहे हैं। सेक्टर 4 निवासी 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। दुर्ग जिले में डेंगू के एक्टिव केस 3 है। इनमें से 2 मरीज सेक्टर 9 भिलाई तथा 1 मरीज श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।


अन्य पोस्ट