दुर्ग

किराया देने की बात को लेकर मारपीट
02-Oct-2024 3:13 PM
 किराया देने की बात को लेकर मारपीट

दुर्ग, 2 अक्टूबर। मजदूरों को ऑटो में बैठकर लाने के बाद किराए की बात को लेकर आरोपियों ने प्रार्थी से मारपीट की। प्रार्थी की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थी पुलगांव निवासी दिलीप यादव ड्राइवरी का काम करता है। लगभग 15 दिन पहले उसने नरोत्तम निषाद के कहने पर मजदूरों को अपने ऑटो में कहीं लेकर गया था, जिसका किराया 1200 रुपए हुआ था। 29 सितंबर को जब प्रार्थी नरोत्तम निषाद से पैसा मांगा तब नरोत्तम निषाद ने उसे कबीर मंच के पास बुलाया और कहा कि अपना पैसा लेकर जाओ। जब वह कबीर मंच के पास करहीडीह गया तभी नरोत्तम निषाद, उसकी पत्नी एवं उसकी मां तीनों मिलकर गाली गलौज करते हुए प्रार्थी के साथ हाथ मुक्के से मारपीट किए, इससे प्रार्थी को चोंटे आई।


अन्य पोस्ट