दुर्ग

कुर्मी समाज ने विधायक ललित चंद्राकर का किया सम्मान
02-Oct-2024 3:12 PM
कुर्मी समाज ने विधायक ललित चंद्राकर का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 2 अक्टूबर। ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर सर्व कुर्मी समाज के द्वारा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम कोलिहापुरी के 36 फोर्ट में सर्व कूर्मि समाज द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर विधायक का समाज की ओर से भव्य स्वागत अभिनंदन किया  और समाज को कैबिनेट में प्रतिनिधित्व देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने समाज को प्रणाम कर सबका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा मैं अपने आप को धन्य मानता हूं कि मैं कुर्मी समाज में जन्म लिया हूं और समाज सेवा का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है। समाज खेती किसानी  करने वाला समाज है जो संपूर्ण मानव  को अन्न देता है सभी  भूख को शांत करता है और सभी को खेती किसानी करने प्रेरित करता है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से केंद्रीय अध्यक्ष चंद्रनाहू समाज अश्वनी चन्द्राकर, अध्यक्ष चंद्रनाहू समाज दुर्ग विजय चन्द्राकर, अध्यक्ष चंद्रनाहू समाज भिलाई  पवन चन्द्राकर, पूर्व महापौर दुर्ग चंद्रिका चंद्राकर, केंद्रीय अध्यक्ष दिल्लीवार कुर्मी समाज राजेंद्र हरमुख, केंद्रीय अध्यक्ष महिला दिल्लीवार कुर्मी समाज प्रीति देशमुख, युवा दिल्लीवार कुर्मी समाज अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन, मोहित देशमुख, जनपद सदस्य श्रीमती हेमकुमारी देशमुख, मोहन हरमुख, प्रदीप कोठिया, विजय बेल चंदन, भूपेंद्र बेलचंदन, मुकेश बेलचंदन, केंद्रीय अध्यक्ष मनवा कुर्मी समाज ईश्वरी वर्मा, उपाध्यक्ष मनवा कुर्मी समाज रवींद्र वर्मा, रोहित चंद्राकर, योगेंद्र दिल्लीवार, दिनेश चंद्राकर, अशोक चंद्राकर, महेंद्र दिल्लीवार, मदन देशमुख, पवन महतेल, सतीश चंद्राकर, मनोज चंद्राकर, अजीत चंद्राकर, भूपेन्द्र चंद्राकर शिव देशमुख हूबी चंद्राकर दुर्गेश चंद्राकर एवं समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट