दुर्ग
किल्ला मंदिर में हनुमान का प्रकट उत्सव मनाया
02-Oct-2024 3:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 2 अक्टूबर। अति प्राचीन सिद्ध पीठ श्री किल्ला मन्दिर तमेर पारा के स्वयंभू हनुमान का तृतीय प्रकट उत्सव 30 सितंबर सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। सुबह सात बजे से स्वयं भू हनुमान जी का रुद्र अभिषेक किया गया और हवन पश्चात महाआरती के बाद ब्राम्हण भोज और प्रसादी वितरण किया गया। तीन बजे महिला मंडल द्वारा सस्वर सुंदर काण्ड का पाठ किया गया। शाम 7 बजे से भजन मंडली द्वारा श्री किल्ला मंदिर प्रांगण में भजन की प्रस्तुति हुई, उसके बाद भंडारा हुआ। जिसमें श्री किल्ला मंदिर तमेर पारा के समस्त भक्त गण, ताम्रकार महिला समिति, दुर्ग की आम जनता ने उत्साह से भाग लिया। अभिषेक में अनिल पद्मिनी, आनंद सीमा शामिल हुए। उक्त जानकारी द्रोण ताम्रकार सहसचिव किल्ला मन्दिर लोक न्यास तमेर पारा ने प्रदान किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे