दुर्ग

डुमरडीह में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित
01-Oct-2024 7:59 PM
डुमरडीह में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित

नाली निर्माण कार्य आधा अधूरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतर्ई, 1 अक्टूबर। ग्राम पंचायत डुमरडीह के वार्ड 15 गंगानगर के वार्ड वासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। वार्ड पूरी तरह से गंदगी से भरा पड़ा है सडक़ों में नाली का गंदा पानी इक_ा हो रहा है। वार्ड के लोग इस गंदे पानी से आने जाने के लिए मजबूर है नाली का गंदा पानी घरों में तथा बोरिंग के पास जमा हो रहा है।

वार्डवासी इसी बोरिग के गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है। वार्ड वासियों का कहना है कि कई बार इस समस्या को लेकर सरपंच, वार्ड पंच, व सचिव के पास गए हैं उसके बाद भी उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इस समस्या को लेकर पूर्व विधायक वह राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पास गए थे। उन्होंने वार्डवासियों की समस्या को देखकर 400 मीटर नाली 8 लाख रुपए में नाली निर्माण करने 2020/21में स्वीकृति प्रदान कर दी थी लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा आधी अधूरी नाली बनाकर छोड़ दिया गया है। पंचायत द्वारा नाली के सफाई का भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है नाली का गंदगी से भरा पड़ी है नाली बदबू मार रही है। वार्ड में मच्छरों का प्रकोप है, लोग बादबू में रहने को मजबूर है लोगों को डर है कि इस गंदगी और बदबू के कारण डेंगू मलेरिया जैसी महामारी वार्ड में न फैल जाए जबकि ग्राम पंचायत डूमरडीह द्वारा बिजली,पानी, साफ सफाई के नाम से प्रत्येक राशन कार्ड धारियों से 300से लेकर 500रु का टैक्स भी लिया जाता है, उसके बाद भी नालियों की ना तो सफाई की जाती है,और न ही हर खम्बो में लाईट है, जब इसकी जानकारी के लिए डूमरडीह सचिव को फोन लगाया गया तो फोन रिसीव नहीं किया गया।


अन्य पोस्ट