दुर्ग

रमणिक का नेत्रदान व त्वचादान
11-Sep-2024 3:38 PM
रमणिक का नेत्रदान व त्वचादान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 11 सितंबर। पद्मनाभपुर निवासी रमणिकलाल भाई मेहता के निधन के पश्चात मेहता परिवार द्वारा उनके नेत्रदान एवं त्वचादान कर दो लोगों के जीवन को नई ज्योति प्रदान करने में सहयोग किया एवं उनकी त्वचा से लंबे समय तक लोगों को लाभ मिलेगा।

 रमणिकलाल भाई मेहता के निधन के पश्चात मेहता परिवार के किशोर भाई मेहता, दिनेश भाई मेहता, अतुल भाई मेहता, राजेश भाई मेहता, श्वेत भाई मेहता, यश भाई मेहता ने नेत्रदान एवं त्वचादान का निर्णय लिया एवं आशीष मेहता ने नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को सूचित किया।

नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया, राज आढ़तिया, राजेश पारख, रितेश जैन, मंगल अग्रवाल, जितेंद्र हासवानी, सत्येंद्र राजपूत, विकास जायसवाल, यतीन्द्र चावड़ा , प्रभु दयाल उजाला ने नेत्रदान व त्वचादान प्रक्रीया में सहयोग किया। शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ.विशाल उके डॉ.आदर्श महापात्रा,डॉ.खुशी ने कॉर्निया कलेक्ट किए।

रमणिकलाल भाई मेहता के भाई किशोर भाई मेहता ने कहा आज भाई के निधन से पूरा परिवार सदमे में है, किन्तु इस कठिन परिस्थिति में परिवार ने नेत्रदान एवं त्वचादान का निर्णय ले भाई साहब के जीवन को सार्थक किया भाई साहब हमेशा हमें प्रेरणा देते रहेंगे।


अन्य पोस्ट