दुर्ग

दुर्ग, 9 जून। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रिसाली मां कल्याणी शीतला कल्याण सागर तालाब पर शनिवार सुबह एक बेहद अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आमजनता व रिसाली नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों, युवा और बुजुर्ग आदि सैकड़ों लोग तालाब को साफ करने के मिशन का हिस्सा बनें। तालाब वर्षों से जलकुंभी वनस्पति की चपेट में है। सभी ने जन सहयोग से तालाब की सफाई में जुटे अपने हाथों से जलकुंभी निकालने का प्रयास किया और तालाब में एकत्र गन्दगी को दूर किया।
इस अवसर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि देश को स्वच्छ व समृद्ध बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। आयुक्त नगर निगम रिसाली श्रीमती मोनिका वर्मा ने इस कार्य के लिए सबकी प्रशंसा की। उन्होंने ने कहा जन सहयोग और श्रमदान से हम बहुत कुछ काम कर सकते हैं। स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर इसके लिए और बेहतर योजना बनाकर सफाई अभियान चलाकर तालाब साफ रखेंगे।
इस अवसर पर रिसाली निगम आयुक्त मोनिका वर्मा, सुनील दुबे, निगम सचिव रोहित साहू, मुकेश देशमुख, पप्पू चंद्राकर, शैलेन्द्र शेंडे, राजू जंघेल व दशरथ साहू, सोनू राम सिंग, विक्की सोनी, प्रमोद सिंह, शैलेश साहू, अजित चौधरी, चंदू देवांगन, दुर्गेश साहू, अनुपम साहू, मनीष यादव, अजीत चंद्राकर,नरेन्द्र निर्मलकर, रीना नैय्यर, पूनमचंद सपहा,सतीश दुबे, हिमांशु चंद्राकर, विवेक बंछोर, भूपेंद्र बेलचंदन, पुरेन्द्र साहू, आरती, सुषमा सिंह, ललिता सिंह, माया यादव, आरती शर्मा व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।