दुर्ग

मेधावी बच्चों को अगासदिया डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान
22-May-2024 7:22 PM
मेधावी बच्चों को अगासदिया डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाईनगर, 22 मई। दुर्ग जिले के विभिन्न गांवों के दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड के विद्यार्थियों ने मेरिट में आकर इतिहास रचा है। ये सभी बच्चे पिछड़ी जाति के सामान्य परिवार के संघर्षशील बच्चे हैं। अगासदिया के अध्यक्ष, सदस्यों ने क्रमश: स्मृति नगर, जेवरा सिरसा एवं रसमड़ा जाकर मेधावी बच्चों को अगासदिया डॉ. खूबचंद बघेल प्रतिभा सम्मान दिया।

जेवरा सिरसा गांव की भावना साहू के पिता फल की दुकान लगाते हैं। भावना ने बारहवीं में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया। वह कॉमर्स विषय लेकर आगे बढ़ रही हैं।

खालसा पब्लिक हायर सेकेण्डरी के छात्र यशंवत कुमार पारकर ने मेरिट में नौवां स्थान प्राप्त किया। लेखराम पारकर के पुत्र यशवंत ने दसवीं बोर्ड में मेरिट में स्थान बनाया। यशवंत के पिता होटल व्यवसायी है। यशवंत रसमड़ा गांव से प्रतिदिन दुर्ग पढऩे आता था। वह विज्ञान विषय लेकर आगे की पढ़ाई करेगा।

इन मेरिट में आये बच्चों के साथ स्मृति नगर निवासी कुणाल पारकर ने सीबीएसई दसवीं में 91.66 फीसदी अंक प्राप्त किया।  केपीएस में पढऩे वाले कुणाल को गणित में सौ फीसदी अंक मिला है। कुणाल के पिता प्रदीप पारकर इंजीनियर व माता उषा पारकर गृहणी हंै। वे निषाद समाज के संस्थापक सदस्य स्व. रामप्यारा पारकर व बृजकुमारी पारकर के पोता है। वह विज्ञान विषय लेकर डॉक्टर बनना चाहता है।

अगासदिया के अध्यक्ष डॉ. परदेशीराम वर्मा, सदस्य बद्रीप्रसाद पारकर एवं मुन्नीलाल निषाद ने क्रमश: स्मृति नगर, जेवरा सिरसा एवं रसमड़ा जाकर मेधावी बच्चों को अगासदिया डॉ. खूबचंद बघेल प्रतिभा सम्मान पत्र, पुस्तकें एवं कलम देकर सम्मानित किया।


अन्य पोस्ट