दुर्ग

अंबेडकर जयंती पर निकाली रैली
16-Apr-2024 3:04 PM
अंबेडकर जयंती पर निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 16 अप्रैल। महामाया बुद्ध विहार कल्याण समिति कर्मचारी नगर दुर्ग के तत्वावधान में भारत रत्न

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।

इस अवसर पर समिति के द्वारा एक विशेष केक बनवाया गया था, जिसे सैकड़ों की संख्या में उपस्थित युवाओं, बच्चों एवं उनके परिवार जनो की उपस्थिति में सामूहिक रूप से काटकर खुशियां मनाते हुए लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां दी। इस मौके पर बच्चों तथा युवाओं ने बाबा साहेब पर लिखी कविताओं का पाठ किया।

समिति के अध्यक्ष श्री संदीप पाटिल ने उपस्थित अनुयायियों को बताया कि डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ही दुनिया भर मे एकमात्र ऐसा महामानव हैं जिनकी जयंती  पूरी दुनिया भर के देशों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाने लगा है यह हम भारतीयों के लिए गौरव की बात है। इसके बाद दोपहर दो बजे से एक भव्य रैली निकाली गई जो नगर भ्रमण करती हुई वापस विहार में आकर समाप्त हुई।


अन्य पोस्ट