दुर्ग

ब्लॉक कांग्रेस कमेटीकी सामान्य बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 4 मार्च। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण की सामान्य बैठक मिनानगर दुर्ग में आहूत किया गया, जिसमें संगठनात्मक चर्चा के साथ ही आगामी लोक सभा चुनाव के संबंध में भी आवश्यक चर्चा किया गया। इस बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व केबनिट मंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद थे।
इस अवसर ताम्रध्वज साहू ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य का निर्वाह अच्छी तरह से करें। आप सभी आगामी लोक सभा चुनाव में अभी से जुट जाएं, हमें और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकताओं से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र की बैठकों में अवश्य उपस्थित रहें। लगातार कार्यकर्ताओं से संपर्क में रहे।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप कुमार चन्द्रकार, हस्त शिल्प बोर्ड अध्यक्ष नन्द कुमार सेन, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बन्टी हरमुख, जगदीश साहू,अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख, सभापति जिला पंचायत दुर्ग योगीता चन्द्रकार, लक्ष्मी साहू, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड, रिवेंद्र यादव, अध्यक्ष नगर पंचायत डिकेंद्र हिरवानी, डॉ पिलेश्वर साहू, प्रहलाद वर्मा, दिवाकर गायकवाड, हरेंद्र देव, तुलसी साहू,कमल नारायण, हेमन्त देशमुख, ज्ञानेश्वर मिश्रा, भारत निषाद, वीरेंद्र गिरी गोवस्वमी, दिलीप साहू, घनश्याम गजपाल, लोकेश, गीता महान्द्, भूपेंद्र कुंभकार, रिझन ठाकुर, ढालेश साहू, सुरेश कुमार, जामवंत गजपाल, मनोज चन्द्रकार, डिहार विश्वकर्मा, कुमार देशमुख, द्वरिका साहू, पंचायती राज के प्रतिनिधि, संघठन के समस्त प्रकोष्ट के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता गण मौजूद थे।