दुर्ग

शर्तों के मुताबिक जिन कॉलोनाइजर ने रहवासियों को सुविधा नहीं दी, उन पर होगी कार्रवाई
03-Feb-2023 4:28 PM
शर्तों के मुताबिक जिन कॉलोनाइजर ने रहवासियों को सुविधा नहीं दी, उन पर होगी कार्रवाई

दुर्ग, 3 फरवरी। जिन कॉलोनाइजर्स ने वायदों के मुताबिक रहवासियों को सुविधाएं नहीं दी है उन पर कड़ी कार्रवार्ई प्रशासन द्वारा की जाएगी। कलेक्टर ने इस संबंध में राजस्व और निगम की संयुक्त टीम बनाकर सभी कालोनियों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए समीक्षा बैठक में कहा।

कलेक्टर ने कहा कि रिपोर्ट में रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों तथा रहवासियों से फीडबैक लिया जाए तथा इस बात की जांच की जाए कि शर्तों के मुताबिक किस तरह की सुविधाएं देने का आश्वासन कॉलोनाइजर ने किया था और उसके अनुरूप किस तरह की सुविधाएं जमीनी स्तर पर कराई गई। जिन कालोनियों में कमी पाई जाती है वहां कॉलोनाइजर्स की संपत्ति कुर्क कर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में भिलाई निगम आयुक्त रोहित व्यास, दुर्ग निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर, भिलाई चरोदा निगमायुक्त अजय त्रिपाठी, रिसाली निगमायुक्त आशीष देवांगन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 कलेक्टर ने नगरीय निकायों में उपभोक्ताओं की सुविधा जनक उपभोक्ताओं तथा दुकानदारों के लिए सुविधाजनक स्थानों पर नेहरू नगर वेंडिंग जोन की तरह ही वेंडिंग जोन आरंभ करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इससे बेतरतीब रूप से किए जा रहे व्यवसाय पर रोक लगेगी। एक अच्छे सुविधा युक्त वेंडिंग जोन में व्यवसाय उपलब्ध होने पर उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ेगी और उपभोक्ताओं के लिए भी एक ही जगह पर खरीदी आसान होगी। इससे ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में भी मदद मिलेगी। जोन में आकर्षक सजावट लाइटिंग एवं अन्य सुविधाएं नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। अगले 15 दिनों में इसके लिए कार्य योजना पूरी करने के निर्देश  बैठक में दिए।

कलेक्टर ने बाजारों में पर्याप्त पार्किंगए फंक्शनल टॉयलेट पेयजल की सुविधाए कवर्ड नाली तथा लाइटिंग आदि की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि प्रमुख सडक़ों से मवेशियों को हटाने को लेकर अच्छा कार्य निगम द्वारा किया जा रहा है इसी तरह का कार्य कॉलोनी और मोहल्लों की सडक़ों में भी अपेक्षित है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मोर शहर मोर जि मेदारी के अंतर्गत रहवासियों का सहयोग लेना भी आवश्यक है ताकि शहर को सुंदर बनाया जा सके।
 


अन्य पोस्ट