धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 21 जून। आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज तहसील नगरी के सहसचिव तथा सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी के पूर्व महासचिव सुरेश धु्रव के अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ ब्लॉक नगरी के अध्यक्ष चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई है।
सुरेश धु्रव आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज तहसील नगरी के पन्द्रह वर्षों से सहसचिव के पद पर कार्यरत हैं। वे उपक्षेत्र बोधसेमरा के कई वर्षों से सचिव के पद का दायित्व कुशल तरीके से निर्वहन करते आ रहे हैं।
वे अजजा शासकीय सेवक संघ ब्लॉक नगरी के लगातार सहसचिव, सचिव तथा महासचिव के बाद अब अध्यक्ष चुने गए हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त श्री ध्रुव न्याय प्रिय वक्ता के रूप में जाने जाते हैं। इसके अलावा उन्हें कुशल मंच संचालन की महारत हासिल है।
श्री धु्रव के ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर आदिवासी धु्रव समाज तहसील नगरी के हर्ष व्यक्त करने वाले पदाधिकारियों में अध्यक्ष छेद प्रसाद कौशिल उपाध्यक्ष लोकेश मरकाम, महासचिव नरेश छेदैहा, कोषाध्यक्ष भांवत राम धु्रव, वित्त सचिव माखन धु्रव, अंकेक्षक टीकम गंगेश, संचालक हुलास सुर्याकर, मीडिया प्रभारी सुरेंद्रराज धु्रव, कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेंद्र धु्रव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेंद्र कुमार नेताम, उपाध्यक्ष संत कुमार नेताम नरसिंह मरकाम, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बुधियारीन बाई धु्रव, धनसिंह नेताम, तुलाराम ओटी, गजरु राम मरकाम, शशि धु्रव, अनीता धु्रव, दिशा धु्रव, आरती धु्रव, लक्ष्मी धु्रव, अरविंद नेताम, जितेंद्र ठाकुर, पंकज धु्रव, पूरन नेताम, टिकेश्वर धु्रव, प्रफुल्ल अमतिया, जितेंद्र धु्रव, टेश्वर धु्रव, हेमंत सलाम, पाल सिंह मरकाम, नारायण मरकाम, अवधराम मरकाम, सीता राम नेताम, अमरसिंह धु्रव, मंगतूराम नेताम, चिंता राम धु्रव, रामस्वरूप धु्रव, अमोल धु्रव, कृष्ण कुमार मण्डावी, सुरेंद्र सोरी, मधु सुर्याकर, स्कंद धु्रव, सोनेद्र धु्रव, मुनेंद्र धु्रव, समारू नेताम, संतोष गंगेश, नीलू छेदैहा, नारद धु्रव, सियाराम नेताम, विष्णु भास्कर आदि शामिल हैं।