धमतरी

प्रेस क्लब कुरूद ने मनाई नेताजी की जयंती
23-Jan-2021 4:48 PM
प्रेस क्लब कुरूद ने मनाई नेताजी की जयंती

कुरूद, 23 जनवरी। आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर प्रेस क्लब कुरूद द्वारा जयंती मनाई गई। जिसमें जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक व पत्रकार गण शामिल हुए। 
23 जनवरी को सुभाष चन्द्र बोस की125 वीं जयंती मनाने प्रेस क्लब कुरूद के आमंत्रण पर पहुंचें गणमान्य जनों में तहसील कार्यालय के पास स्थापित नेताजी की प्रतिमा में पुष्पाजंली अर्पित कर देश की आजादी में उनके योगदान को याद कर उनके आदर्श पर चलने की बात कही गई। इस अवसर पर निरंजन सिन्हा,भानू चन्द्राकर,त्रिलोकचंद जैन, कृष्णकांत साहू, मनीष साहू, अधिवक्ता रमाकांत चन्द्राकर, प्रदीप यादव, प्रेस क्लब के संरक्षक कृपाराम यादव,अध्यक्ष धनसिंह सेन,महासचिव मुलचंद सिन्हा, सदस्य अजय केला,जमाल रिजवी, गणेश साहू, रवि शर्मा, चन्दन शर्मा, यशवंत गंजीर, योगेश साहू ,दीपक साहू, आदि उपस्थित थे।  
 


अन्य पोस्ट