धमतरी

मड़ई मेला से बढ़ता है भाईचारा-तारिणी
22-Jan-2021 5:38 PM
मड़ई मेला से बढ़ता है भाईचारा-तारिणी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 22 जनवरी।
ग्रामवासियों के सहयोग से गुदगुदा में मड़ई मेला एवं भक्त गुहा निषाद जयंती का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर ने ग्रामीणों को आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि गांव में होने वाले मड़ाई मेला से आपसी भाईचारा एवं परम्पराओं की नींव मजबूत होती है। 
भक्त गुहा निषाद जयंती पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद उपाध्यक्ष जानसिंह यादव बतौर अतिथि शामिल हुए। 

कार्यक्रम में सरपंच घनश्याम साहू , संतोषी साहू, योगेश साहू, देवलाल सोनकर, संजय राज,  महिम शुक्ला, तीरथ, भानुराम, नारायण साहू, असल निर्मलकर, देवेश ध्रुव, दक्षनु राम, पेवाराम, रविशंकर , नारायण सिंह, चैनसिंह, महादेव, कन्हैया, भोजराज, यादराम, दशरथ, बिसौहा, मुकेश कश्यप, हेमन्त  साहू, मीनाराम, कुंजलाल, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट