धमतरी
हाथियों से सचेत रहने सिहावा विधायक की अपील
09-Jan-2021 3:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 9 दिसंबर। इन दिनों सिहावा विधानसभा के विभिन्न ग्रामों मे जंगली हाथियों का आतंक बढ़ चुका है।
गरियाबंद जिले से होते हुवे ये हाथी सिहावा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश कर चुके है एवं जंगलो एवं खेतो में विचरण करते हुवे देखे जा रहे है।
सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि जिन इलाकों मे हाथियों का विचरण हो रहा है वहाँ के रहवासी अकेले जंगल,खेत न जाये एवं अनावश्यक रात को घर से बाहर न जाये तथा महुआ जैसे वनोपज जिसे हाथी आकर्षित होते है अपने घरों मे न रखे।
वन विभाग,पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करे एवं हाथियों के नजदीक न जाये उनसे उचित दूरी बनाकर रखे सतर्क रहें,सुरक्षित है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे