धमतरी

हाथियों का दल नगरी पहुंचा, लोग दहशत में
09-Jan-2021 3:56 PM
हाथियों का दल नगरी पहुंचा, लोग दहशत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 9 दिसंबर।
हाथियों का दल नगरी पहुंच गया है। हाथियों ने किसान खेत और मचान को भी नुकसान पहुंचाया है जिससे लोग दहशत में लोग है। 

नगरी के वन काष्ठागार के सीमा से लगे किसान अशोक पटेल के खेतों को गुरुवार की रात्रि में जंगली हाथियों के समूह ने तहस-नहस कर दिया।  खेती बाड़ी में तैयार हो रहे सब्जियों तथा रोपाई के लिए तैयार रहे पौधों को नुकसान पहुंचा  दिया। खेत व बाड़ी की रखवाली के लिए बनाये गए ईंटों से बने मचान को भी क्षति ग्रस्त कर दिया गया है। 

इसके अलावा आसपास के किसानों के खेतों में भी हाथियों ने चहल कदमी कर दिया है। काष्ठागार व खेतों के सुरक्षा घेरों को भी नुकसान पहुंचा है। लोग उनके खेती बाड़ी को देखने लगातार पहुंच रहे हैं। सुबह तक यह दल यहां से रवाना हो चुका था। हाथियों का दल चेलिक मोटियारी,सांई शील,बिलभदर, जबर्रा , तुमबाहरा या फिर किसी भी तरफ रुख कर सकता है।
 


अन्य पोस्ट