धमतरी

कांकेर सांसद मंडावी से निषाद समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की
03-Jan-2021 9:21 PM
 कांकेर सांसद मंडावी से निषाद समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 3 जनवरी। भाजपा के युवा नेता एवं जनपद सदस्य शैलेन्द्र साहू के नेतृत्व में ग्राम दरगहन के निषाद समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद  मोहन मंडावी सेे शनिवार को  उनके निवास कार्यालय गोविन्दपुर कांकेर में पहुंच भेंट कर आगामी गुहा जयंती कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

ज्ञात हो कि निषाद समाज द्वारा ग्राम में प्रतिवर्ष भक्तराज गुहा जयंती का वृहद आयोजन होता है जिसमें ख्यातिप्राप्त रामायण मंडली अपनी प्रस्तुति देकर ग्राम का माहौल राममय कर देते हैं।  इस वर्ष भी यह आयोजन 24 जनवरी 2021 को भव्य स्तर पर होगा जिसका शुभारंभ प्रख्यात रामायणी और कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी की गरिमयी उपस्थिति में होगा।

इस अवसर पर निषाद समाज के प्रतिनिधि मंडल के रूप में गोपाल निषाद, फागुराम निषाद, रामगुलाल निषाद, मन्नू निषाद, कुंवर राम निषाद, जीनु निषाद, गैंदलाल निषाद, रिखीराम निषाद, डिहुराम निषाद, युवराज निषाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट