धमतरी
ग्रीन आर्मी ने की स्कूल के आसपास सफाई
02-Jan-2021 5:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 2 जनवरी। आज प्राथमिक शाला जंगलपारा छिपली के आसपास ग्रीन आर्मी समूह के द्वारा साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर समूह के सदस्य जगबती साहू, चमेली बाई नागर्ची, उमाबाई नागर्ची, भुनेश्वरी साहू, अमरीका यादव, विशाखा सोम,भानकी सोम, यशवंत नागर्ची, विनय साहू,टिकेश कुमार साहू प्रधान पाठक,गुरु प्रसाद साहू का सहयोग रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे