धमतरी

व्यापारी संघ नगरी ने कलेक्टर से मुलाकात की
31-Dec-2020 4:35 PM
व्यापारी संघ नगरी ने  कलेक्टर से  मुलाकात की

नगरी, 31 दिसंबर। व्यापारी संगठन द्वारा  बुधवार को धमतरी कलेक्टर एवं जिला श्रम अधिकारी से मुलाकात कर नगर पंचायत नगरी में गुमास्ता एक्ट लागू करने के लिए आवेदन दिया। जिसमें कलेक्टर ने आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आदेश देते हुए तत्काल व्यापारियों की बैठक कर गुमास्ता एक्ट लगाने के लिए आदेशित किया। ज्ञात हो कि नगर पंचायत नगरी में विगत दिनों सभी व्यापारी द्वारा सर्वसम्मति से व्यापारी संगठन बनाया गया था जिसमें नगर की प्रत्येक मंगलवार को नगर में सभी व्यापारियों भाइयों का दुकान बंद होना था लेकिन नगर में गुमास्ता एक्ट लागू नहीं होने के कारण कुछ व्यापारी द्वारा दुकान को खोला जा रहा था। व्यापारी संगठन द्वारा  बुधवार को धमतरी कलेक्टर जे.पी. मौर्य एवं जिला श्रम अधिकारी से मुलाकात कर नगर पंचायत नगरी में गुमास्ता एक्ट लागू करने के लिए आवेदन दिया। 

जिसमें कलेक्टर ने आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आदेश देते हुए तत्काल व्यापारियों का बैठक कर गुमास्ता एक्ट लगाने के लिए आदेशित किया। जिला मुख्यालय पहुंच कर कलेक्टर से मुलाकात के लिए व्यापारी संगठन के अध्यक्ष संतोष कुमार साहू, उपाध्यक्ष डिकेश  कुमार साहू, सह सचिव त्रिलोक सिन्हा, विक्की खनूजा उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट