धमतरी

शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
31-Dec-2020 4:30 PM
शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 31 दिसंबर। 
विकासखण्ड नगरी के समस्त 102 ग्राम पंचायत के सचिव नगर के रावणभाटा परिसर में एक सूत्रीय मांग  को लेकर 26 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं।
सचिवों के हड़ताल से ना केवल शासकीय कार्य प्रभावित हो रहा है साथ ही ग्रामीण जनों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है।

सचिव संघ के अध्यक्ष अनित कुमार नेताम, सचिव खूबचंद बघेल, प्रमोद महिलांगे, कोषाध्यक्ष शंभु साक्षी, सहसचिव कहैय्या निषाद ने बताया कि हमारी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण करने को लेकर हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। 
सचिवों ने कहा कि शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए हम निष्ठा के साथ काम कर रहे है। शासन को हमारी मांगों पर जल्द से जल्द विचार करते हुए 2 वर्ष की परीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके सचिवों का शासकीयकरण करना चाहिए।

इस अवसर पर प्रेम लाल नेताम, भूपेंद्र साहू, हीरालाल मरकाम, निर्मल कुमार, सुकदेव भारती, भीखराय कुलदीप, बिरेंद्र कुमार, विनोद कुमार नाग, खुशबू साहू, विष्णु बघेल,खि़लानन्द नवरंगे,पीलाराम सेन, हरिशंकर साहू,थान सिंह देवांगन, रामकुमार एल्मा, शोभी राम वट्टी,कृष्ण कुमार नेताम,खिंजन लाल भंडारी,भूपेन्द्र देवांगन,संतोष कुमार ध्रुव,मदन सेन,असत राम मरकाम,बलराम चंदन, बिंदेश्वर यादव, मिश्रीलाल नाग,लखमू राम मरकाम,गजेन्द्र कुमार नेताम,विष्णु राम नेताम, रेवत लाल साहू,बुधराम नेताम,उमेन्द्र ध्रुव, किसुन भास्कर सहित समस्त सचिव उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट