धमतरी

नगरी, 24 अप्रैल। माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला अमाली, कमांरपारा प्राथमिक शाला अमाली के छात्र/छात्राओं को बाल संस्कार प्रबंधन पर शाला में सभा का आयोजन किया गया। इस द्वारा अपने पिताजी की स्मृति में बच्चों को न्योता भोज /आंशिक प्रदान किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अमाली सरपंच श्री मति हिरोंदी ध्रुव, उप सरपंच जीत बाई सेन,समस्त पंच गण,ग्राम पटेल हरचंद साहू,अमृत बाई साहू ,विष्णु साहू ,एवं सोहन जैन,विनय कुमार नाहटा परिवार भोजन प्रदाता नगरी ,माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक हर्षलता साहू,गंगा नवरंग,सिद्धेश्वर साहू,श्वेता गौर नीलिमा साहू,संचालन चंद्रकुमारी नवरंग , आस बाई साथ ही बच्चों को नैतिक शिक्षा संस्कार शुद्ध खानपान एवं अनुशासीत जीवन पर प्रकाश डालते हुए संस्कार सभा का आयोजन किया गया।
सभी अतिथियों एवं भोजन प्रदाता को शाला परिवार की ओर से धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया।