धमतरी

मांगे मनवाने सफाईकर्मी पहुंचे बीईओ दफ्तर
03-Oct-2024 8:32 PM
मांगे मनवाने सफाईकर्मी पहुंचे बीईओ दफ्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 3 अक्टूबर। अपनी मांगों के समर्थन में अंशकालिन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ से जुड़े सैकड़ों लोग बीईओ कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए बीईओ दफ्तर के बाबू को ज्ञापन सौंपा। संघ ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगे जल्द नहीं मानी गई तो वें कंडेल से पैदल सत्याग्रह करेंगे।

गुरुवार को विकासखंड शिक्षाधिकारी का दफ्तर घेरने कुरुद पहुंचे अंशकालिन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के  सैकड़ों युवाओं ने दो घंटे का अतिरिक्त मानदेय देने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।

बीईओ से चर्चा करते हुए पीलूराम चक्रधारी, शेषनरायण, डामन,  कलीराम सिन्हा, टिकेश्वर साहू, हेमदास मानिकपुरी, गोपाल पवार, रविशंकर चेलक ने कहा कि हमने स्कूलों में चार घंटे काम किया है। लेकिन प्रधान पाठकों की रिपोर्ट के अधार पर हमें मात्र दो घंटे का मानदेय दिया गया है। बाकी दो घंटे का बकाया देने की मांग हम लम्बे समय से कर रहे हैं। हमारी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन को और विस्तार किया जाएगा।

संघ जिलाध्यक्ष लोकेश्वर साहू ने बताया कि 2014-14 में स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश पर हम स्कूल में सफाई का काम कर रहे हैं। लेकिन हमें चार की जगह मात्र दो घंटे का मानदेय दिया जा रहा है। जबकि हमने उच्चाधिकारियों से कई बार ज्ञापन देकर फरियाद कर चुके हैं, लेकिन हमारा करीब तीन करोड़ का बकाया मानदेय नहीं दिया जा रहा है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए शिक्षाधिकारी आरएन मिश्रा से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।


अन्य पोस्ट