धमतरी
जस झांकी की धूम
21-Sep-2024 3:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नगरी, 21 सितंबर। राम नवयुवक रामायण मंडली लाइन पारा नगरी में गणेश उत्सव के पावन पर्व पर प्रति दिवस बच्चों का खेलकूद का आयोजन किया गया तथा हवन पूजन पश्चात गणपति विसर्जन धूमधाम से किया गया। जय मरादेव मारिया पूरन जस झांकी पचपेड़ी भखारा की शानदार प्रस्तुति अंजनी चौक नगरी पर किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आराधना नागेन्द्र शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी अध्यक्षता योगेश कुमार साहू अध्यक्ष राम नवयुवक रामायण मंडली लाइन पारा नगरी विशेष अतिथि बलजीत छाबड़ा, विकास बोहरा गुड्डू खान, अजय नाहटा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राम नवयुवक रामायण मंडली के समस्त पदाधिकारी गण सदस्य गण एवं नव युवा एकता संगठन लाइन पर नगरी के समस्त युवा साथियों का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन भरत साहू द्वारा किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे