धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 जुलाई। जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी टीआर जगदल्ले आज सुबह अचानक गांधी आश्रम प्राथमिक शाला, हाई हायर सेकेंडरी स्कूल एवं प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला रुद्री का निरीक्षण किया। उन्होंने पहली कक्षा से 12वीं तक के बच्चों से बातचीत की। पढ़ाई का स्तर जानने के लिए कुछ सवाल जवाब भी किए। डेली डायरी, विद्यार्थी, विकास सूचकांक, मासिक पाठ्यक्रम योजना, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बच्चों का स्तर जांच, अक्षर ज्ञान, लर्निंग आउटकम जांच किया गया। बच्चों के रचनात्मक लेखन, पहाडा पर विशेष जोर देने एवं शिक्षकों को स्तर बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
इधर जिले में उपलब्ध शिक्षक और कमी
जिले में प्राथमिक शालाओं में शिक्षकों के 2300 पद स्वीकृत है, लेकिन 2279 शिक्षक ही कार्यरत है। अभी भी स्कूलों में शिक्षकों के 100 पद रिक्त है, जबकि प्राथमिक शालाओं में 347 अतिशेष शिक्षक है। माध्यमिक शाला में 2272 शिक्षकों के पद रिक्त है, जिसके विरूद्ध 1785 शिक्षक पदस्थ है।
487 शिक्षकों का पद रिक्त है। माध्यमिक शालाओं में 73 अतिशेष शिक्षक है, जिन्हें आसपास शहर के स्कूलों तथा दफ्तरों में संलग्न कर दिए हैं। इसके अलावा हाई और हायर सेकंडरी स्कूल में प्राचार्य के 156 पद स्वीकृत है, जिसके विरूद्ध 27 प्राचार्य कार्यरत है। 129 पद अब भी खाली है। इस तरह जिलेभर में 802 शिक्षकों के पद रिक्त है, जिसे भरने कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।