धमतरी

भाजपाइयों ने मनाया गौरव दिवस
02-Nov-2022 10:36 PM
भाजपाइयों ने मनाया गौरव दिवस

नगरी, 2 नवंबर। भाजपाइयों ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाते हुए अटल चौक पर सभी शक्ति केंद्र में द्वीप प्रज्वलित कर अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। नगरी मंडल के अंतर्गत शक्ति केंद्र अमाली में शक्ति केंद्र प्रभारी रामगोपाल साहू एवं शक्ति केंद्र संयोजक अमरसिंह ध्रुव के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम में कैलाश देव, सुरेंद्र साहू, राजेश साहू, पेखनलाल साहू, नेहल देवांगन, तेजन ध्रुव, जागेश्वर ध्रुव, मनटोरा बाई, प्रीति साहू, रवि नेताम, सुनील नेताम, अनिल नेताम, पेमेश कश्यप आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट